रोज़ाना 30 मिनट एक्सरसाइज़ करने से होते हैं ये फ़ायदे
कोरोना काल में जिम जाना संभव नहीं है, लेकिन धर पर रहकर कम -से-कम 30 मिनट तक एक्सरसाइज़ करने से आप बहुत सारी बिमारियों से आपना बचाव कर सकते है
1- एक्सरसाइज़ करने के बाद आप खुद को तनावरहित महसूस करते हैं
2 - एक्सरसाइज़ करने से आप के शरीर में रक्त का संचार बेहतर तरीके से होता है ,
3- स्टॉक ओर काडिॅयोवैअंस्कुलर डिसीज़ से बचने के लिऐ आधा घंटा एक्सरसाइज़ करना ज़रूरी है
4- एक्सरसाइज़ करने के से मोटापा ओर डायबीटीस को नियंत्रिण में रखा जा सकता है .
5- आधे घंटे एक्सरसाइज़ करने से वजन कंट्रोल में रहता है
6- फीज़कल एकिटविटी से मस्तिष्क में ऐसे केमिकल रिलीज़ होते जो आपके मुंड को बुस्ट करते हैं
7 एक्सरसाइज़ करने से एनर्जी लेवल हाई होता है ओर आप खुद को तरोताज़ा फील करते हैं .
8 एक्सरसाइज़ करने से हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है
9 याददाश्त में भी सुधार होता है म
Comments