5 ईज़ी मेकअप ट्रिक्स
अक्सर महिलाओं को लगता है कि मेकअप इत्मीनान से किया जाए तभी वो सुंदर दिखेंगी, मगर ऐसा नहीं है . कम समय में भी सही तरीके से मेकअप करके आप खूबसुरत नजर आ सकती है?
1- पेंसिल आई लाइनर का इस्तेमाल करें -
माना लिक्विड आई लाइनर ज्यादा अट्रैक्टिव दिखता है?, लेकिन आपके पास यदि वकत न हो , तो पेंसिल लाइनर भी बेस्ट ओप्शोन है. ये न सिर्फ लगाने में आसान है बल्कि जल्दबाजी में लगाने पर भी इसके फैलने का डर नहीं रहता .
2- कंसीलर - यदि समय न हो तो कंसीलर में पानी मिलाकर लगाने की बजाय डायरेक्टर अप्लाई करें ऐसा करते समय कंसीलर थोड़ी मात्रा में ही लें ओर इसे सीधे चहरे के दाग - धब्बा पर लगाएं साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि कंसीलर का रंग चहरे के रंग से अलग न हो यानी शेड का ध्यान रखें .
3- मैजीक फाउंडेशन- कुछ लोग इसे फिनिशिंग पाउडर भी कहते हैं डरअसल , एसमें फाउंडेशन ओर कंसीलर दोनो की खूबी होती है बस जरा -सा लगाया ओर तुरंत चहरे पर ग्लो आ जाता है पार्टी या ओफीस मीटिंग में जाने से पहले मैजीक फाउंडेशन लगाकर आप मिनटों में खूबसुरत नजर आ सकती है कई कॉस्मेटिक ब्राड्स ऐसे फाउंडेशन बनाता है .
4 - लाइट लिप मेकअप- यदि आपके लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं या आप लिप मेकअप पर ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना चाहतीं तो लिप बाम यूज करें जिसमें कलर का हल्का-सा टच हो इससे आपको लिपस्टिक लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी .
5- राइट मेकअप ब्रश- क्या आप मेकअप किट के साथ मिलने वाले छोटे-से ब्रुश से ही मेकअप करती है तो अब इसे बदल दीजिए क्योंकि इससे समय बर्बाद होता है . इसकी बजाय बड़े ओर घने मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करें इससे मेकअप जल्दी ओर अच्छा होता है .
Comments