कॉस्मेटिक केयर
बात डेली रूटीन की हो या पार्टी - फंक्शन की , कॉस्मेटिक्स खूबसूरती का बखूबी ख़्याल रखते हैं , लेकिन क्या आप भी कॉस्मेटिक्स की सही देखभाल करती हैं ?
ख़ूबसूरती निखारने के लिए क़ीमती मेकअप प्रॉडक्ट्स ख़रीदना ही काफ़ी नहीं , बल्कि उनका ख़्याल रखना भी उतना ही ज़रूरी है , क्योंकि सही देखभाल से न सिर्फ कॉस्मेटिक्स का शेड परफेक्ट रहता है , बल्कि वो ज़्यादा दिन तक चलते भी हैं . कैसे रखें कॉस्मेटिक्स का ख़्याल ? चलिए , हम बताते हैं
मॉइश्चराइजर
मॉइश्चराइजर चेहरे पर मॉइश्चराइज़र लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह पानी से धोकर पोंछ लें . गंदे या गीले हाथ से मॉइश्चराइज़र निकालने से मॉइश्चराइज़र ख़राब हो जाता है . इसी तरह अगर ग़लती से ज़रूरत से ज़्यादा मॉइश्चराइज़र हाथ में निकल जाए , तो उसे फिर से मॉइश्चराइज़र की डिब्बी में डालने की भूल न करें . इससे वो ख़राब हो सकता है .
पाउंडेशन
फाउंडेशन को ठंडी जगह पर रखें , अगर फाउंडेशन गाढ़ा लगने लगे , तो फाउंडेशन में सीधे पानी मिलाकर लगाघने की बजाय जितना फाउंडेशन लगाना है , उतने ही हिस्से में पानी मिलाएं , इसी तरह फाउंडेशन को सूर्य की किरणों और हवा के संपर्क में भी न आने दें , इससे ये सूखकर खराब हो सकता है ,
लिपस्टिक
लिपस्टिक न सिर्फ लिपस्टिक , बल्कि लिप मेकअप से जुड़े सारे कॉस्मेटिक्स , जैसे- लिप ग्लॉस , लिप पेंसिल , लिप लाइनर आदि का इस्तेमाल संभलकर करें , नाजुक होने के कारण इनके टूटने की संभावना अधिक रहती है . इस्तेमाल के बाद सारे लिप मेकअप प्रॉडक्ट्स को फ्रिज में रख दें , वातावरण की गरमाहट से ये जल्दी ख़राब हो जाते हैं .
आईलाइनर
आईलाइनर अगर आप लिक्विड आई लाइनर लगाती है , तो इस्तेमाल से पहले आई लाइनर की बोतल को शेक ज़रूर करें और इस्तेमाल के बाद अच्छी तरह ढक्कन बंद करके रख दें , इसे ज़्यादा देर तक खुला न छोड़ें , हवा के संपर्क में आने से आई लाइनर बहुत जल्दी सूख जाता है , अगर पैसिल आई लाइनर इस्तेमाल करती है , तो इसे हल्के हाथों से लगाएं , नाजुक होने की वजह से इसके टूटने की संभावना दुगुनी हो जाती है ,
मस्कारा
मस्कारा पहले से ही हल्का ड्राई होता है इसलिए इसके सूखने की संभावना भी अधिक होती है . अतः इसे ज़्यादा समय के लिए बाहर खुला न रखें . मस्कारा का ब्रश गीला होने की वजह से इसमें धूल - मिट्टी आसानी से चिपक जाती है . इस्तेमाल के बाद मस्कारा का ब्रश सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें .
मेकअप किट
मेकअप किट के अलग - अलग सांचे में एक तरफ़ लिपस्टिक , दूसरी तरफ़ आईशैडो , तो तीसरी ओर फाउंडेशन होता है . ऐसे में मेकअप किट की सही देखभाल के लिए इस्तेमाल के बाद मेकअप किट का ढक्कन अच्छी तरह बंद करना ज़रूरी है . साथ ही लिपस्टिक , आईशैडो , फाउंडेशन आदि लगाने के लिए अलग - अलग ब्रश का इस्तेमाल करना भी , वरना एक ही ब्रश से पूरा मेकअप किट बेकार हो जाएगा .
मेकअप ब्रश
मेकअप ब्रश मेकअप में शार्पनेस के लिए यदि मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करती हैं , तो इस्तेमाल के तुरंत बाद ब्रश को गीले कपड़े से पोंछकर एक ओर रख दें . इससे मेकअप शेड्स भी आपस में मिक्स नहीं होंगे और मेकअप ब्रश भी जल्दी ख़राब नहीं होगा . ब्रश में अगर ग़लती से लिपस्टिक , आईशैडो , आई लाइनर आदि लगा रह गया हो , तो कॉस्मेटिक के साथ मेकअप ब्रश भी ख़राब हो सकता है .
नेलपेंट
नेलपेंट लगाने से पहले बोतल को अच्छी तरह शेक करें . नेलपेंट लगाते वक़्त ध्यान रखें कि ये ज़्यादा देर तक हवा के संपर्क में न आए . इससे नेलपेंट जल्दी सूख जाता है . इस्तेमाल के वक़्त किसी चीज़ से नेलपेंट की बोलत का मुंह ढंक दें ताकि हवा अंदर न पहुंच पाए .
Comments