जीवन का आनंद लीजिये । जैक मा यह बात जोर देकर कहते हैं कि अपने जीवन का आनंद उठाइए और सारा दिन काम में लगे मत रहिये । बहुत से लोग हैं जो अपना समय बस कोल्ह के बैल की तरह मेहनत करने में में ही बिता देते हैं । आपके जीवन का फोकस आनंद लेना होना चाहिए , काम करना नहीं । हाँ , काम बहुत महत्वपूर्ण है , और शायद आप को अपने नए बिज़नेस में तो शुरू - शुरू में काफी घंटे लगाने होंगे । मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि काम महत्वपूर्ण नहीं है , मेरा कहना है कि उसे ही अपने जीवन का एकमात्र फोकस न अनायें । अपने मनोरंजन के लिए समय अवश्य निकालिए ताकि आप के पास जीवन का आनन्द उठाने का और आराम करने का वक्त भी हो । अगर आप अपने जीवन - भर काम करते हैं तो आपको इसका पश्चाताप होने वाला है ।
Comments