Stive jobs ने Appel कंपनी को किया था शुरू, उसी ने नौकरी से निकाला..
यद्यपि जॉब्स बहुत आकर्षक और जिद्दी थे , वे अपने मैनेजमेंट में काफी अव्यवस्थित और अस्थिर भी थे । उनके साथी बताते हैं कि जॉब्स अपनी मीटिंग्स सुबह समाप्त करते थे और फिर भी अपने स्टाफ से उम्मीद रखते थे कि वे सुबह के 7 बजे अपने डेस्क पर पहुँच जायें । इससे हमेशा ही ऑफिस में तनाव का माहौल रहता था , विशेषतः हाल ही में नियुक्त किये गए स्कूली के साथ । दोनों के बीच काम सम्बन्धी सम्बन्ध काफी ख़राब होते चले गए । जॉब्स ने उन्हें निकालने की कोशिश भी की , पर असफल रहे । बल्कि इससे उन्हें काफी नुक्सान पहुँचा : एप्पल के बोर्ड ने , स्कूली को , जॉब्स को चेयरमन की पोस्ट छोड़ कर बाकी सभी पदों से निकालने का अधिकार दे दिया और फिर उन्होंने उन को उनकी प्रबंध से सम्बंधित जिम्मेदारियों से भी वंचित कर दिया । जॉब्स ने काम पर आना छोड़ दिया और फिर 5 महीने के बाद त्यागपत्र दे दिया ।
Comments