इलोन मस्क के पास बेशुमार पैसा हैं रॉयल लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं आलीशान घर और कई महंगी गाड़ियां प्राइवेट प्लेन उसके बाद जस्टिन ने क्यु डिवोर्स दे दिया ?
एलन मस्क ने साल 2000 में जस्टिन विल्सन से शादी रचाई थी। दोनों की मुलाकात एक कॉलेज में हुई थी। करीब 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने ब्याह रचा लिया था।
लेकिन जस्टिन संग एलन मस्क का रिश्ता 8 साल बाद ही टूट गया। 5 बच्चे होने के बाद साल 2008 में मस्क और जस्टिन ने तलाक ले लिया।
मस्क ने अपनी भावनाओं को अन्दर ही घोट लिया और उन्होंने अपनी पत्नी से अपने इतने बड़े दुःख के बारे में बात करना बंद कर दिया । शुरू में जस्टिन ने अपने दुःख को खुल कर जाहिर किया , पर बाद में मस्क ने इस व्यवहार को ‘ इमोशनली मेनिपुलेटिव ( भावनाओं से फायदा उठाना ) कह कर आलोचना की और इसलिए जस्टिन भी अपना दर्द छुपाने लगीं । जबकि वे एक डिप्रेशन के चक्रव्यूह में फंसी थी , उन्होंने आईवीएफ का सहारा लिए और पहले ट्विन्स ( जुड़वाँ बच्चों ) और फिर ट्रिपलेट्स ( तीन बच्चों ) को जन्म दिया , और इस तरह उनके उनके 5 छोटे बच्चे थे । ग्रिफ्फिन और जेवियर का जन्म 2004 में हुआ और और दामियान ,अलेक्जेंडर और काई का जन्म 2006 में हुआ ।
पर जो शायद गायब था वह था , प्रेम और परस्पर सम्मान । मस्क अपने काम के प्रति पागल थे और अपनी पत्नी पर ख़ास ध्यान नहीं देते थे । जस्टिन ने अपने बच्चों को बड़ा करने के लिए और मस्क को समर्थन देने के लिए , अपना सफल साहित्यिक करियर बलिदान किया था , पर मस्क को उस बात की परवाह नहीं थी । अपने आप में एक मेधावी और योग्य महिला , जस्टिन केवल एक ट्रॉफी वाईफ बन कर रह गयी थी और ऐसा लगता था कि जस्टिन को यह बात कचोटती थी ।इसलिए जस्टिन ने ऐलन के बिजी शेड्यूल के चलते डिवोर्स दे दिया .
Comments