Elon musk ने 12 साल की उम्र में एक वीडियो गेम बनाया था एक पारम्परिक शिक्षा सब के लिए नहीं है ।
एलन को छोटी उम्र से ही किताबें पढ़ने का शौक था. कहा जाता है कि इसके लिए 10 घंटे समय खर्च करते. 8 साल की उम्र को पहुंचते-पहुंचते उन्होंने स्कूल की लाइब्रेरी की किताबें पढ़ डालीं. यहां तक कि इन्साइक्लोपीडिया भी उनके अध्ययन में शामिल रहा.
जहाँ तक मस्क का सम्बन्ध है , शिक्षा का मतलब बस “ डाटा और अल्गोरिदम अपने दिमाग में डाउनलोड करना ” था और इस लिए उन्हें पारम्परिक क्लासरूम शिक्षा असाधारण रूप से धीमी और निराशाजनक लगती थी । उन्होंने जो भी सीखा , वह अपने खुद की पढ़ाई से सीखा , क्लासरूम में नहीं ।
को अपना पहला कंप्यूटर 9 वर्ष की उम्र में मिला । इस प्रयोग करने वाले व्यक्ति को ' हाउ टू प्रोग्राम गाइड ' को पूरा करने में 6 महीने का समय लगता था । मस्क ने इसे 3 दिन में ही पूरी तरह समझ लिया । उन्होंने बेसिक लैंग्वेज का प्रयोग करके एक साधारण विडियो गेम , ‘ ब्लास्टर ' का विकास किया । उन्होंने इसे एक ट्रिविअल गेम ( छोटा सा ) बताया पर फ्लापी बर्ड ' से बेहतर बताया । BLASTER गेम को उन्होंने vic 20 नाम के computer से बनाया था। इस मेधावी बच्चे ने इस गेम को ' PC एंड ऑफिस टेक्नोलोजी ' मैगज़ीन को 500 डॉलर में बेच दिया ,
जो कि आज के 1200 डॉलर के बराबर हैं । आप आज भी इस गेम को ऑनलाइन देख सकते हैं . और खेल सकते है ।
Comments