Elon musk इन्टरनेट की दुनिया में करियर बनाना चाहते थें एक उद्यमी के रूप में आपको यह जानना है कि आपके लिए क्या महत्वपूर्ण है ।
Elon musk इन्टरनेट की दुनिया में करियर बनाना चाहते थें एक उद्यमी के रूप में आपको यह जानना है कि आपके लिए क्या महत्वपूर्ण है ।
जैसे ही मस्क अपने कॉलेज से निकले , उन्हें पता था कि उन्हें इन्टरनेट के संसार में शामिल होना है , नहीं तो वह पीछे रह जायेंगे । वे नेटस्केप की लॉबी में बिना आमंत्रण के जा पहुंचे , पर वे इतने घबराये हुए थे कि वे किसी से कोई बात या नौकरी के बारे में कोई बात नहीं कर पाए , और फिर वे मुड़े और फिर निकल गए । उन्हें अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना ज्यादा आसान लगा , और मस्क ने निर्णय लिया कि वे इसे अपने परिवार में ही रखेंगे । उन्होंने अपने छोटे भाई किम्बल के साथ मिल कर ( जो खुद भी एक सफल उद्यमी हैं और जिनकी अब ऐसे क्षेत्रों जैसे टेक्नोलोजी , हेल्थ , और फूड में भी रूचि है ) ज़िप 2 नाम की एक सोफ्वेयर कंपनी बनाई । स्टार्ट - अप कैपिटल के 28000 डॉलर्स उनके पिता एरोल मस्क ने दिए ।
Comments